पंजाब में ‘युद्ध-नशे के विरुद्ध’ अभियान जारी, पुलिस की गिरफ्त में 9 नशा तस्कर
एस.पी. जसबीर सिंह ने बताया कि आरोपी पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाते थे और भारत में अलग-अलग जगहों पर ड्रग्स सप्लाई करते थे।

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल दो महिलाओं समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से कमर्शियल क्वांटिटी में हीरोइन, 5 लाख रुपए के करीब ड्रग मनी और 2 कार बरामद की गई है, इस बारे में जानकारी देते हुए।
एस.पी. जसबीर सिंह ने बताया कि आरोपी पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाते थे और भारत में अलग-अलग जगहों पर ड्रग्स सप्लाई करते थे। फिल्हाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है, मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?






